सूचना
Notice upload on Date 28.08.2024
सभी रेजीडेंसी परिसर में रहने वाले सदस्यों को सूचित किया जाता है कि जिस किसी के गेस्ट रात को रुकने आते हैं तो उसकी जानकारी ऑफिस में एक घंटे पहले देनी होगी ताकि उनकी पार्किंग की व्यवस्था सोसाइटी द्वारा सही समय पर की जा सके । जिस किसी ने ऑफिस में पूर्व सूचना नहीं दी और उनको किसी प्रकार की असुविधा होती है तो वो होने वाली असुविधा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। शाम के समय एक या दो घंटे के लिए रुकने आने वालो को पार्किंग की सुविधा रेजीडेंसी मे नहीं मिलेगी। गेट पर गार्ड को गेस्ट संबंधित जानकारी देना अनिवार्य होगा। रेजीडेंसी (बाहर और अंदर ) पार्किंग एरिया में सिर्फ पार्किंग एलॉटेड वाहन ही खड़ा हो सकेगा, बिना जानकारी और बिना पार्किंग अलॉट के जिस किसी वाहन मालिक का वाहन खड़ा मिलता है उस वाहन मालिक को 1100रू जुर्माना देय होगा।
Notice upload on Date 16.08.2024
सोसाइटी नियमानुसार मेंटीनेंस +100 रू पेनल्टी की लास्ट डेट 15 अगस्त 2024 को खत्म हो चुकी है,16 अगस्त 2024 से प्रतिदिन 100 रू पेनल्टी मेंटीनेंस में एड (+) होती जाएगी, आज से मेंटीनेंस +100 रू रोजाना के अनुसार देय होगा जो 21 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा। 21 अगस्त 2024 के बाद जिन फ्लैट्स का मेंटीनेंस जमा नहीं होगा उनकी मूलभूत सुविधाए सोसायटी द्वारा बंद कर दी जाएगी। 90% फ्लैट्स का मेंटीनेंस जमा हो चुका है, सिर्फ 10% लोग बचे हैं।
Notice upload on Date 12.08.2024